Top News
Next Story
NewsPoint

Amroha जिला प्रोबेशन अधिकारी ने योजनाओं की दी जानकारी

Send Push

Amroha news , अमरोहा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि गुप्ता के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह के दिशा निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य की लाभार्थी बालिकाओं के संवाद हेतु कार्यक्रम कलेक्टेªट सभागार में आयोजन किया गया।  संवाद कार्यक्रम में बच्चों और निराश्रित विधवा महिलाओं ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया जिसका समाधान करते हुए जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने महिला कल्याण विभाग की ओर से दी जा रही समस्त सेवाओ की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए कहा। 


इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के सम्बन्ध में तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा  चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076 की जानकारी भी प्रदान की इस कार्यक्रम में, जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now